देवरिया, सितम्बर 19 -- देवरिया, निज संवाददाता। सदर कोतवाली परिसर में गुरुवार की शाम दशहरा व दुर्गा पूजा को लेकर शांति कमेटी की बैठक आयोजित की गई। जिसमें दशहरा व दुर्गा पूजा को शांति और सौहार्द के बीच मनाने की अपील की गई। सीओ सिटी संजय कुमार रेड्डी ने कहा कि कोई नई परंपरा की शुरूआत नहीं की जाएगी। अगर कोई करता है तो कार्रवाई की जाएगी। डीजे तेज साउंड में नहीं बजेंगे। निर्धारित साउंड में ही बजाया जाए। अगर तेज साउंड में डीजे बजे तो डीजे संचालक पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मूर्ति आयोजक पंडाल में सुरक्षा पर विशेष ख्याल रखें। सीसी कैमरे का भी इंतजाम किया जाए। जर्जर तारों को ताइट कर दिया जाए। इस दौरान जलालुद्दीन खान, अमित मोदनवाल, गिरिजा शंकर यादव, रामजी शर्मा, वीरेंद्र गुप्ता, राजेश्वर गुप्ता, अनूप गुप्ता, शाहिद अली, राजकुमार गुप्ता, सुर...