मेरठ, नवम्बर 20 -- शहर में वाहनों पर लगाए जा रहे तेज आवाज वाले साइलेंसर और गाड़ियों पर काली फिल्म के बढ़ते उपयोग को लेकर मेरठ पुलिस ने बुधवार को विशेष अभियान चलाया। सीओ कैंट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सोतीगंज क्षेत्र में अभियान चलाते हुए उन दुकानों को चिन्हित किया, जहां अवैध साइलेंसर बदलने और काली फिल्म लगाने का काम किया जा रहा था। पुलिस टीम ने दुकानों पर छापेमारी कर करीब पांच दुकानों का समान सीज किया, जिसमें बड़ी मात्रा में अवैध साइलेंसर, पठाखा साइलेंसर और काली फिल्म लगाने का सामान था। पुलिस के मुताबिक ये सभी दुकानें ऐसे उपकरण बदलने और लगाने का काम कर रही थीं। -- पुलिस को लगातार मिल रही थी शिकायतें सोतीगंज की कई दुकानों में वाहन मॉडिफिकेशन के नाम पर तेज आवाज वाले साइलेंसर लगाए जा रहे थे, जिनकी शिकायतें लगातार पुलिस को मिल रही थीं। वहीं ...