पटना, नवम्बर 17 -- भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि बिहार की जनता ने एक बार फिर स्पष्ट संदेश दिया है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जैसे अनुभवी, विकास केंद्रित और स्थिर नेतृत्व पर भरोसा करती है। जनता का यह विश्वास केवल मतदान तक सीमित नहीं, बल्कि यह आकांक्षा है कि बिहार एक नई तेज़ गति से विकास की राह पर आगे बढ़े। उन्होंने सोमवार को जारी बयान में कहा कि एनडीए की बनने जा रही सरकार न केवल राजनीतिक स्थिरता का प्रतीक होगी, बल्कि सुशासन, विकास, रोजगार और कानून-व्यवस्था के मजबूत संकल्प पर आधारित होगी। प्रधानमंत्री की राष्ट्रीय दृष्टि और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रशासनिक अनुभव का संतुलन बिहार को आने वाले वर्षों में नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। केंद्र और राज्य सरकार के समन्वय से गांव-गांव तक विकास की रोश...