संतकबीरनगर, जनवरी 11 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थाना क्षेत्र के अशरफपुर में शुक्रवार की रात एक युवक की तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर लगने से मौत हो गई। वह हकीमपुर गांव निवासी था। किसी काम से अशरफपुर बाजार आया था। वापस घर लौटते समय हादसा हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हकीमपुर गांव निवासी शंभू (32) पुत्र शिव भूषण शुक्रवार की देर शाम अशरफपुर में सामान खरीदने आया था। चौराहे से बाजार कर रात में अपने घर वापस लौट रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार व अनियंत्रित पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि शंभू की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही धनघटा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार...