गढ़वा, अक्टूबर 8 -- कांडी, प्रतिनिधि। कांडी-मझिआंव मुख्य सड़क स्थित कांडी बाजार में मंगलवार की देर शाम एक अनियंत्रित हाईवा की चपेट में आने से सड़क किनारे खड़ी मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई। हाईवा ने मोटरसाइकिल को कुछ दूर तक सड़क पर घसीटते चली गई। बाद में पुलिस ने हाईवा चालक सहित क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल को कब्जे में लिया। उधर हाईवा का पीछा करते हुए लोगों की भीड़ पहुंच गई। भीड़ से हाईवा चालक पर हमला कर दिया। लेकिन काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने चालक को बचाया। उस दौरान लोगों की पुलिस के साथ झड़प भी हुई। इसे लेकर कई लोगों के खिलाफ नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मझिआंव की ओर से आ रहे हाईवा की रफ्तार काफी तेज थी। इसी दौरान हाईवा मोटरसाइकिल को रौंदते हुए आगे बढ़ गया। इससे बाजार क्षेत्र में मौजूद लोगों ...