दुमका, अक्टूबर 13 -- दुमका, प्रतिनिधि। रामगढ़ -गुहियाजोरी मुख्य सड़क पर दुमका मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बेलमी मोड के पास तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार युवकों को कुचल दिया है। इस घटना में दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि तीसरा युवक गम्भीर रूप से घायल है। घटना देर शाम की है। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। जबकि घायल युवक की पहचान रामगढ़ थाना क्षेत्र के सुधीर कुंवर पिता लक्ष्मण कुंवर ग्राम जिरोलिया का के रूप में हुई है। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। इधर घटना के बाइ हाइवा लेकर चालक फरार हो गया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। पुलिस मामले की जानकारी लेने में जुटी है। जानकारी के मुताबिक एक बाइक में दो युवक सवार होकर दुमका से रामगढ़ की ओर जा रहा था। जबकि दूसरी ओर से रामगढ़ थाना क्षेत्र के सुधीर कुंवर गुहियाजोरी की...