देवघर, जून 2 -- देवघर,प्रतिनिधि। जिले के मोहनपुर थाना अन्तर्गत घोरमारा के पास रविवार अहले सुबह एक तेज रफ्तार अनियंत्रित हाइवा ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना गंभीर था कि बाइक बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गई । वहीं बाइक चालक अपने बाइक के कुछ दूर आगे खाड़े थे । गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई और दोनों लोग बाल-बाल बच गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और पुलिस को सूचित किया। थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर हाइवा को जब्त कर लिया और चालक को हिरासत में ले लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...