धनबाद, नवम्बर 17 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि जोड़ापोखर थाना क्षेत्र की जामाडोबा को-ऑपरेटिव कॉलोनी के समीप रविवार को तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों ने घायल बोर्रागढ़ निवासी हीरा पंडित 25 को जामाडोबा अस्पताल में भर्ती कराया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे धनबाद रेफर कर दिया गया। इधर घटना के बाद स्थानीय लोगों ने हाइवा और उसके खलासी को पकड़ लिया। वहीं चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला। सूचना मिलते ही घायल के परिजन पहुंचे और मुआवजा की मांग करने लगे। मौके पर जोड़ापोखर पुलिस पहुंची और चालक को हिरासत में लेने का प्रयास किया। इसका लोगों ने विरोध कर दिया। खलासी के अनुसार एक अन्य वाहन को बचाने की कोशिश में यह दुर्घटना हुई है। वहीं स्थानीय लोगों ने कहा कि बेहतर इलाज और मुआवजा मिले बगैर खलासी को नहीं छोड़ा जाएगा। पुलिस...