देवघर, जून 24 -- पालोजोरी प्रतिनिधि पालोजोरी-जामताड़ा मुख्य मार्ग पर मंगलवार दोपहर लगभग 12 बजे पालोजोरी की ओर से जामताड़ा की ओर जा रही तेज रफ्तार स्कार्पियो खागा खाना क्षेत्र के बुढ़ीबारी गांव के पास सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं स्कॉर्पियो सवार सभी 12 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में 7 बच्चे व 3 महिलाएं भी शामिल हैं। सभी घायल रांची, रामगढ़ के रहने वाले हैं। सभी घायल एक ही परिवार से जुड़े बताए जा रहे हैं। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रामगढ़ निवासी सभी लोग जेएच-01-एफवाई-4594 नंबर की स्कॉर्पियो से पूजा करने देवघर व बासुकीनाथ आए थे। एक घायल ने बताया कि सभी सोमवार को रामगढ़ से निकले थे। मंगलवार को पूजा करने के बाद वापस रामगढ़ लौटने के दौरान सड़क...