जहानाबाद, सितम्बर 6 -- काको,निज संवाददाता काको थाना क्षेत्र के ऑलियाचक- भदसरा पथ पर शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। सम्मसपुर गांव के पास एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे खड़ी पांच महिलाओं को रौंद डाला। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। ग्रामीणों के अनुसार स्कॉर्पियो छोटी काको की ओर से तेज रफ्तार में लौट रही थी। इसी दौरान चालक का नियंत्रण वाहन से हट गया और सड़क किनारे खड़ी महिलाएं उसकी चपेट में आ गईं। अचानक हुए हादसे से मौके पर अफरातफरी मच गई। घटना में सम्मसपुर गांव की बबीता देवी (25 वर्ष), मुस्कान कुमारी (14 वर्ष), प्रियंका कुमारी (15 वर्ष) और पिंकी देवी (28 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गईं। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को काको पीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी नाजुक हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें सदर अस्पताल ज...