गंगापार, नवम्बर 28 -- करछना थाना क्षेत्र के बेला चौराहा के पास गुरुवार रात उस समय हड़कंप मच गया, जब तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर दुकान व घर में जा घुसी। करछना थाना से लगभग आठ सौ मीटर की दूरी पर हुई इस घटना के बाद आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कॉर्पियो पहले दशरथ साहू की दुकान को तोड़ते हुए आगे बढ़ी और साहिल गुप्ता के घर में घुस गई, जिससे दोनों स्थानों पर भारी क्षति हुई। हादसे के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने वाहन को पिटाई कर क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना पर करछना पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को हटाते हुए वाहन तथा उसे क्षतिग्रस्त करने वाले कई लोगों को थाने ले गई। बाद में रात में गाड़ी को छोड़ दिया गया। वाहन मालिक का कहना है कि स्कॉर्पियो अकोढ़ा से साधुकुटी की ओर जा रही थी। रास्ते में अचानक एक युवक साम...