मुंगेर, सितम्बर 22 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। एनएच-107 पर पहाड़पुर बाजार के समीप रविवार को एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे अनुमंडल अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायल युवक की पहचान तरियामा गांव निवासी मंगल साह के रूप में हुई है। उसे सिर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद स्कॉर्पियो चालक भाग निकला, लेकिन भागते समय वाहन का नंबर प्लेट मौके पर गिर गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल में घायल का बयान दर्ज किया और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...