जमुई, जुलाई 3 -- चकाई । निज प्रतिनिधि चकाई- देवघर मुख्य मार्ग में मोहनपुर गांव के समीप तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की चपेट में आने से एक बाइक सवार एक बाइक के आ जाने से बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान लखीसराय जिला अंतर्गत वीरूपूरा थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव निवासी रामाशीष सहनी 55 वर्ष के रूप में हुई है। वह जसीडीह में रहकर फेरी व्यवसाय का काम करता था। जानकारी के अनुसार मृतक फेरी व्यवसाई बुधवार की दोपहर बाइक से अपना सामान बेचने जसीडीह से चकाई की ओर आ रहा था। इसी क्रम में चकाई देवघर मुख्य मार्ग में चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर गांव के समीप एक अज्ञात स्कॉर्पियो उसे अपनी चपेट में ले लिया और ठोकर मारते हुए निकल गई। जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना की जानकारी पाकर चंद्रमंडीह पुलिस मौके पर पहुंची एवं उसे...