आरा, फरवरी 17 -- -गीधा थाना क्षेत्र के कायमनगर ओवरब्रिज के समीप रविवार की शाम हुआ हादसा -इलाज के दौरान सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में रविवार की रात तोड़ा दम आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता आरा-पटना हाइवे पर भोजपुर जिले के गीधा थाना क्षेत्र के कायमनगर ओवरब्रिज के समीप स्कॉर्पियो ने ऑटो में जोरदार ठोकर मार दी। इसमें ऑटो चालक की मौत हो गई। इलाज के दौरान आरा सदर अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया। हादसा रविवार की शाम का है। मृत ऑटो चालक गजराजगंज ओपी क्षेत्र के अख्तियारपुर (बड़का गांव) निवासी स्व. जीतन यादव के 47 वर्षीय पुत्र रामा शंकर यादव थे। उनकी पत्नी मीना देवी ने बताया कि रविवार की शाम वह ऑटो लेकर कोईलवर की ओर जा रहे थे। तभी कायमनगर ओवर ब्रिज के समीप सामने से आ रही स्कॉर्पियो ने ठोकर मार दी। इसमें उनके पति गंभीर रूप से जख्मी हो गये। स्थानीय ...