छपरा, फरवरी 19 -- दाउदपुर(मांझी)। छपरा-सीवान मार्ग पर दाउदपुर बस पड़ाव के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी युवक जैतपुर तिवारी टोला निवासी बीरेंद्र राय का पुत्र दिनेश कुमार राय बताया जाता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रोज की तरह बुधवार को भी दिनेश दाउदपुर बाजार पर एक दुकान में मजदूरी करने के लिए घर से साइकिल से आ रहा था। तभी छपरा-सीवान मुख्य मार्ग पर दाउदपुर बस पड़ाव के समीप एकमा की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने धक्का मार दी। उसके बाद चालक वाहन समेत फरार हो गया। उसके बाद गंभीर रूप से जख्मी दिनेश को स्थानीय लोगों के सहयोग से नजदीक के क्लिनिक में इलाज के भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सक ने तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए छपरा रेफर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बेकाबू स्कॉर्पिय...