मुंगेर, जून 3 -- तारापुर, निज संवाददाता। तारापुर थाना क्षेत्र के तारापुर-संग्रामपुर मुख्य मार्ग पर बिहमा गांव के समीप सोमवार को सड़क हादसे में किसान की मौत हो गई। मृतक की पहचान बिहमा गांव निवासी सुखदेव सिंह के पुत्र सुरेश सिंह के रूप में हुई है, जो सब्जी तोड़कर साइकिल से घर लौट रहा था । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुरेश सिंह मुख्य सड़क से अपने घर की ओर मुड़ ही रहा था, तभी तारापुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में किसान सड़क पर दूर जा गिरा और बुरी तरह घायल हो गया। घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने घायल अवस्था में सड़क पर अचेत पड़े किसान को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल तारापुर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल मायागंज भागलपुर रेफर...