गुमला, जून 17 -- कामडारा, प्रतिनिधि। कामडारा-बानो पक्की सड़क पर मंगलवार की शाम करीब पांच बजे एक तेज रफ्तार स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे कटहल के सूखे पेड़ से टकरा गई। हादसा सालेगुटू पहान टोली गांव के पास हुआ। इस दुर्घटना में स्कूटी सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना की सूचना मिलते ही कामडारा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सीएचसी कामडारा भेजा गया। वहां से दोनों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घायलों में एक की पहचान रोशन सुरीन के रूप में हुई है,जो कुरकुरा रंदा टोली का निवासी है। वहीं, दूसरे घायल युवक की पहचान नहीं हो सकी है वह बेहोशी की हालत में है। एनएच पर वाहन की चपेट में आने से विक्षिप्त घायल घाघरा। लोहरदगा-घाघरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर गम्हरिया के समीप एक वाहन की चपेट में आने से करीब 35 व...