बस्ती, मई 5 -- बस्ती। भाई और बहन को स्कूटी से स्कूल लेकर आ रही छात्रा को तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने रौंद दिया। जिला अस्पताल ले जाते वक्त एक छात्रा ने दम तोड़ दिया। वही बुरी तरह से घायल छात्रा के भाई और बहन का इलाज बस्ती में चल रहा है। सोमवार की सुबह गौर थानाक्षेत्र के करमहवा गांव निवासी मोहन की बेटी लक्ष्मी (17), अपनी बहन ज्योति (14) और भाई शिवम (8) को स्कूटी पर बैठाकर घर से चंद्रभान सिंह इंटर कॉलेज इटबहरा गौर के लिए निकली। अभी वह गांव से कुछ ही दूर पहुंची थी कि करमहवा गांव के मोड़ के पास तेज रफ़्तार चार पहिया वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दिया, जिससे तीनों स्कूटी के साथ गिर गए। चार पहिया वाहन लक्ष्मी को रौंदते हुए आगे बढ़ गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस सेवा से तीनों को सीएचसी गौर पहुंचाया गया। हालत नाजुक देखते हुए जिल...