सुपौल, जून 29 -- मूल रूप से मधेपुरा के कुमारखंड प्रखंड स्थित सिकरहट्टी वार्ड नौ के रहने वाले थे कपिलदेव वीरपुर में सेंट्रल बैंक में क्लर्क के पद पर कार्यरत थे, वीरपुर वार्ड नौ में भी था अपना मकान बलुआ बाजार , एक संवाददाता भीमपुर थाना क्षेत्र के एनएच 27 पर अनियंत्रित तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइकसवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइकचालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना शनिवार दोपहर करीब 12.30 बजे की है। इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची भीमपुर पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से घायल को इलाज के लिए नरपतगंज अस्पताल पहुंचाया। हालांकि उसकी गंभीर हालत देखते हुए चिकत्सिकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए हाइयर सेंटर रेफर कर दिया। इसी क्रम में अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। मृतक की पहचान वीरपुर वार्ड नौ निवासी कपिलदेव साह (55...