आरा, मई 12 -- -भोजपुर के नारायणपुर थाना क्षेत्र के अहिले गांव के समीप सोमवार की शाम हुआ हादसा -अगिआंव बाजार से खरीदारी कर घर लौटने के दौरान स्कॉर्पियो ने दोनों महिलाओं को कुचला -इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान महिला ने रास्ते में तोड़ा दम -भाग रही स्कॉर्पियो और चालक को ग्रामीणों ने अगिआंव बाजार में पकड़ा आरा/ अगिआंव। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के नारायणपुर थाना क्षेत्र के अहिले गांव के समीप रविवार की शाम तेज रफ्तार स्कार्पियो ने दो महिलाओं को ठोकर मार दी। इसमें एक महिला की इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाये जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई। दूसरी महिला को भी काफी चोटें आयी हैं, जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया जा रहा है। मृत महिला अहिले गांव निवासी दिनेश ठाकुर की 23 वर्षीया पत्नी लालसा देवी थी। जख्मी महिला भी उसी गांव की रह...