मऊ, फरवरी 19 -- पहसा, हिन्दुस्तान संवाद। हलधरपुर थाना क्षेत्र के गहनी मोड़ पर मंगलवार की दोपहर में तेज रफ्तार स्कार्पियो की टक्कर में बाइक सवार दूधिया घायल हो गया। घटना के बाद स्कार्पियो चालक वाहन समेत फरार हो गया। मौके पर जुटे लोगों ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया। हलधरपुर थाना क्षेत्र के करऊत गेलिया निवासी 35 वर्षीय विवेक यादव पुत्र केशव यादव दूधिया है। रोज की तरह वह मंगलवार को दूध बेचकर वापस गांव आ रहा था। अभी वह गहनी मोड़ के पास पहुंचा था कि बलिया से मऊ की ओर आ रहे तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक चालक बीस मीटर दूर जा गिरा, लेकिन हेलमेट पहने होने के चलते सर में गंभीर चोट लगने से बच गया। लेकिन हादसे में उसका दाया पैर फैक्चर हो गया। मौके पर जुटे लोगों ने सीएचसी में भर्ती कराया। उधर घटना के बाद स्कार्पिय...