रामपुर, अगस्त 10 -- बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर खढ्ढे में गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों से जिला अस्पताल रेफर कर दिया। क्षेत्र के गांव भैंसिया ज्वालापुर निवासी युवक राजा कुमार बाइक द्वारा तेज रफ्तार से नगर की ओर आ रहा था। इस दौरान बाइक अनियंत्रित होकर गांव के समीप एक गहरे खड्डे में गिर गई। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीणों सहित राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर घायल के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। बाद में घायल को इलाज के लिए नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। मगर यहां उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सक डा. मणिक अग्रवाल ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...