धनबाद, जून 20 -- बाघमारा। महुदा-राजगंज फोरलेन सड़क मार्ग पर गुरूवार की शाम सिनीडीह के समीप तेज गति से गुजर रहे काले रंग के सफारी वाहन की चपेट में आने से अपाची बाइक (संख्या जेएच 10 बीएफ 2535) सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सूचना पर पहुंची मधुबन पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी युवक को ईलाज के लिए कतरास के एक निजी नर्सिंगहोम में भर्ती कराया। जख्मी युवक मोहनपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि जख्मी युवक अपनी अपाची बाइक से महुदा से मोहनपुर अपने घर जा रहा था। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार से आ रही सफारी वाहन सिनीडीह के समीप पीछे से टक्कर मार कर चलते रही। कहा जा रहा है कि वाहन की टक्कर से उक्त बाइक सड़क किनारे कुछ दूरी तक सड़क पर रगड़ाते रगड़ाते रुकी। वहीं बाइक सवार युवक सड़क के डिवाइडर पार कर सड़क के दूस...