बदायूं, दिसम्बर 15 -- वजीरगंज। कस्बा में रविवार को बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। तेज रफ्तार वैन ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी। गनीमत रही कि बाइक सवार बाल-बाल बच गया। वजीरगंज कस्बे के मुख्य मार्ग पर हुई। टक्कर लगते ही बाइक सवार सड़क पर गिर पड़ा। उसी समय सामने से गन्ना लदा एक ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्राला आ रहा था, लेकिन संयोगवश बड़ा हादसा टल गया। घटना के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। बाइक सवार को हल्की चोटें आईं, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए भेजा गया। वहीं, वैन चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...