नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- नई दिल्ली, व.सं। द्वारका नॉर्थ इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन वर्षीय मासूम की मौत हो गई, जबकि उसका मामा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा शनिवार रात उस समय हुआ जब दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। तेज रफ्तार ईको वैन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही द्वारका नॉर्थ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल विष्णु को अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि बच्चे कबीर के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया। पुलिस ने घटनास्थल से बाइक और ईको वैन को जब्त कर लिया है। फिलहाल एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारी के अनुसार, मृतक कबीर अपने माता-पिता के साथ द्वारका सेक्टर-16बी स्थित आदर्श अपार्टमेंट में रहता था। पिता मीर अली डिलीवरी ब्वॉय का काम करते हैं और मां स...