लखनऊ, अक्टूबर 27 -- सैरपुर इलाके में रैथा रोड पर रविवार रात तेज रफ्तार वैन ने सवारियों से भरे ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई, जबकि परिवार की एक महिला, दो बेटियां, ऑटो व वैन चालक सहित छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने वैन को कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पश्चिम गांव निवासी ऋतु रावत के मुताबिक मौसा परिवार के साथ गांव के मिथुन के ऑटो रिक्शा से घर आ रहे थे। तभी रैथा रोड पर सामने से आए तेज रफ्तार वैन चालक बसावन पुरवा निवासी पवन यादव ने ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे में बाराबंकी के देवा इलाके के रेंदुआ पल्हरी निवासी सुखलाल (40) की मौके पर ही मौत हो गई। बेटे आयुष (12) को सौ शैया अस्पताल ले जाया गया। वहां से ट्रॉमा सेंटर ले जाते समय आयुष की मौत हो गई। हादसे में सुखलाल की पत्नी पुष्पा देवी, बेटियां मुस्कान, लाडो ...