कन्नौज, नवम्बर 17 -- तालग्राम, संवाददाता। तालग्राम देहात क्षेत्र में सोमवार शाम एक ई-रिक्शा के पलट जाने से किशोर घायल हो गया। परिजनों ने उसे सीएचसी तालग्राम में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है।थाना क्षेत्र के गांव रसूलाबाद निवासी रिंकू का 15 वर्षीय पुत्र निखिल सोमवार को तालग्राम बाजार आया था। शाम को वह ई-रिक्शा से वापस घर लौट रहा था। जैसे ही रिक्शा तालाब कलां मोहल्ले के पास पहुंचा। सामने से आ रहे तेज रफ्तार वाहन को बचाने के प्रयास में रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में निखिल घायल हो गया। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को तत्काल सीएचसी ले गए। डॉक्टरों के अनुसार निखिल को हल्की चोटें आई हैं और उपचार जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...