रांची, मई 13 -- रांची, वरीय संवाददाता। राजधानी के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहन से धक्का लगने से दो लोग जख्मी हो गए। हादसे में जख्मी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पहले मामले में कोतवाली थाना क्षेत्र के हरमू रोड में श्री शनि मंदिर के पास स्कूटी से जा रहे गोपाल प्रसाद को तेज रफ्तार से जा रही इनोवा कार से धक्का लगा। जिससे वे सड़क पर गिर गए। हादसे में उनके कमर की हड्डी टूट गई है। उनका इलाज नामकुम के ईएसआइसी अस्पताल में चल रहा है। मामले में जख्मी के पुत्र व पंडरा ओपी के फ्रेन्डस कॉलोनी निवासी सौरभ कुमार की लिखित शिकायत पर कार चालक के विरूद्ध केस दर्ज किया गया है। इधर पंडरा महावीर मंदिर के पास सोमवार को सड़क पार कर रहे शैलेश प्रसाद सिंह तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से धक्का लगने से जख्मी हो गए। वे पंडरा के रहने वाल...