मुजफ्फरपुर, नवम्बर 21 -- गायघाट, एक संवाददाता। एनएच 27 पर केवटसा चौक के पास शुक्रवार की शाम करीब सात बजे बेकाबू वाहन ने बाइक सवार को कुचल दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। उसकी पहचान नहीं हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि बाइक सवार कटरा रोड की तरफ से आ रहा था। एनएच पार करने के दौरान मुजफ्फरपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने कुचल दिया। बेनीबाद थानेदार साकेत कुमार शार्दूल ने बताया कि मृतक का चेहरा बुरी तरह से कुचला हुआ है। शव की पहचान के लिए आसपास के लोगों को जानकारी दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...