बलरामपुर, अक्टूबर 24 -- बलरामपुर,संवाददाता। कोतवाली नगर क्षेत्र के बलरामपुर-तुलसीपुर हाईवे के बिजलीपुर के पास शुक्रवार को देर शाम चौपहिया वाहन ने सामने से आ रहे साइकिल सवार को रौंद दिया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। आसपास के लोगों ने घायल को एंबुलेंस की मदद से जिला मेमोरियल अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों से जानकारी ली। अचेतावस्था में होने की वजह से घायल की पहचान नहीं हो पाई है। कोतवाली क्षेत्र के बिजलीपुर के पास शाम करीब साढ़े छह बजे तेज रफ्तार वाहन ने सामने से आ रहे साइकिल सवार को कुचलते हुए निकल गई। सिर पर गहरी चोट लगने से वह बीच हाईवे पर खून से लथपथ गिर गया। जब तक आसपास के लोग वाहन को रोक पाते। चालक वाहन लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना व एंबुलेंस को दी गई। हादसे के बा...