अंबेडकर नगर, मई 31 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। जलालपुर तहसील क्षेत्र के सरैया गांव के निकट शुक्रवार देर शाम अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। इससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बीच हादसे से मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। कटका थाना क्षेत्र के हैदराबाद निवासी सत्यम (22) पुत्र राजेंद्र शुक्रवार देर शाम बाइक से जलालपुर से घर जा रहा था। बताया जाता है कि जब वह सरैया के निकट पहुंचा, तो इसी बीच पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। इससे वह बाइक समेत सड़क पर गिर पड़ा। सिर में गंभीर चोटें आने से वह बेहोश हो गया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक चालक वाहन लेकर भाग खड़ा हुआ। सांस चलने की उम्मीद में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने ...