गाज़ियाबाद, अप्रैल 10 -- मुरादनगर। गांव काकड़ा स्थित फार्म हाउस के सामने बुधवार रात तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को कुचल दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। गांव रावली कलां निवासी 30 वर्षीय पारस अरोड़ा बुधवार को मुरादनगर आए थे। देर रात करीब बारह बजे वह गांव लौट रहे थे। जब वह रावली सुराना मार्ग पर गांव काकड़ा स्थित एक फार्म हाउस के सामने पहुंचे तो तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मारते हुए पारस को कुचल दिया। इसमें पारस गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में पारस को मुरादनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इसके अलावा ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर गांव रेवड़ा रेवड़ी के पास एक ट्रक ...