बहराइच, जून 1 -- बिहार प्रांत में रहकर कर रहा था मजदूरी गांव आ रहा था युवक, परिजनों में मचा हाहाकार बहराइच, संवाददाता। बिहार से गांव आया युवक वाहन से उतरकर रविवार सुबह पैदल घर आ रहा था। फुलवरिया गांव के पास तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही परिजन दौड़े। घायल को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज लाए।चिकित्सकों ने परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। रिसिया थाने के आसाम रोड के फुलवरिया गांव के पास तेज रफ्तार अज्ञात चौपहिया वाहन ने पैदल जा रहे गोकुलपुर के मजरा गंगापुर जा रहे आधार (30) पुत्र गोकुल को रौंद दिया। जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। घायल को एंबुलेंस से मेडिकल ...