सिद्धार्थ, फरवरी 19 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। पथरा बाजार थाना क्षेत्र के पथरा कस्बा निवासी एक दवा व्यवसायी सोमवार को पौत्री का मुंडन कराने अयोध्या गए थे। सोमवार आधी रात को वापस घर लौटते समय बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के तिलकपुर गांव में स्कार्पियो ने चलती कार में पीछे से टक्कर मारी दी। इससे कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें किशोरी की मौत हो गई जबिक एक अन्य घायल है। दवा व्यवसायी राम लखन गुप्त अपने पुत्र सर्वेश कसौधन की पुत्री अवंतिका (3) का मुंडन कराने सोमवार दोपहर परिवार के साथ कार से अयोध्या निकले थे। मुंडन कार्यक्रम संपंन कराने के बाद देर रात घर लौट रहे थे। चालक सर्वेश ने बताया एक तेज स्कार्पियो ने उनकी कार को पीछे से टक्कर मार दी। इससे कार असंतुलित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग पहुंच गए थे।...