बिजनौर, मई 1 -- शेरकोट। सवारियों से भरी ई-रिक्शा में थार गाड़ी ने टक्कर मार दी, जिससे ई-रिक्शा हाई वे किनारे खाई में जा गिरी।गनीमत रही कि किसी को कोई गम्भीर चोट नही आई। गांव मुंडाखेड़ी थाना नहटौर निवासी पुनीत पुत्र जयप्रकाश ई-रिक्शा से सवारी लेकर एक विवाह समारोह में शेरकोट के गांव राम सहायवाला आया था। बताया जाता है कि गुरुवार की शाम जब वह सवारियों को लेकर वापस जा रहा था मनोकामना मंदिर के नजदीक एक थार गाड़ी ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी।जिससे ई-रिक्शा असन्तुलित होते हुए सड़क किनारे खाई में जा गिरी। ई-रिक्शा के खाई में गिरते ही उसमें सवार सवारियों में चीख पुकार मच गई।राहगीरों ने खाई में गिरी ई-रिक्शा में फंसी सवारियों को बाहर निकाला। गनीमत रही कि किसी को कोई गम्भीर चोट नही आई। बताया जाता है कि ई-रिक्शा में चार बच्चों सहित लगभग 10 लोग सवार थे।

हि...