चंदौली, मई 16 -- दुलहीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के दुलहीपुर चौकी अंतर्गत गुरुवार को आटो रिक्शा में तेज रफ्तार वाहन ने एफसीआई गोदाम के पास धक्का मार दिया। जिससे आटो पलट गया। सड़क हादसे में महिला सहित चार लोग घायल हो गये। सभी घायलों को समीप के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अलीनगर थाना क्षेत्र के पचपेड़वा निवासी सुशील शर्मा के परिवार के लोग पीडीडीयू नगर से ऑटो रिक्शा में सवार होकर वाराणसी के पीलीकोठी स्थित एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इसी बीच करवत के पास एफसीआई गोदाम के पास तेज रफ्तार दूसरे वाहन ने ऑटो रिक्शा में धक्का मार दिया। जिसमें सीमा शर्मा, आंचल शर्मा, रिया शर्मा, और हर्ष शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गये। जिनका इलाज दुलहीपुर स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है। मौके से ऑटो रिक्शा चालक वहा...