बहराइच, मई 6 -- बहराइच। पयागपुर थाना क्षेत्र में खुटेहना गिलौला मार्ग के कलाम भठ्ठे के पास मंगलवार सुबह तेज रफ्तार अनियंत्रित वाहन ने पैदल जा रहे अधेड़ को रौंद डाला। इसके चलते अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना होते ही चालक वाहन सहित फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे खुटेहना पुलिस चौकी के कर्मचारियों की सूचना पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। घटना को लेकर पयागपुर थाने के एसएचओ करुणाकर पाण्डेय ने बताया कि शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। इसे लेकर जिले के अलावा आसपास जिलों में फोटो भेजी गई है। सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है। शव के शिनाख्त होने तक उसे 72 घंटे मार्च्युरी में रखवाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...