सुल्तानपुर, नवम्बर 25 -- अखण्डनगर, संवाददाता अखंडनगर थाना क्षेत्र के दहलवा गेट के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार वाहन ने सड़क किनारे खड़े टेंट व्यवसायी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल टेंट व्यवसायी को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अखंड नगर ले जाया गया,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद स्वास्थ्य केंद्र पर स्थानीय ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। मृतक की पहचान कमलेश कुमार वर्मा (50) पुत्र तुलसीराम वर्मा, निवासी मिसिर जमालपुर,थाना अखंड नगर के रूप में हुई है। थाना प्रभारी अखंड नगर संत कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के बेटे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है तथा जल्द ही वाहन चालक को गिरफ्...