मऊ, जून 25 -- घोसी। कोतवाली अंतर्गत पिढवल क्षेत्र के हाजीपुर पेट्रोल पंप के पास वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर सोमवार की देर शाम करीब आठ बजे बनियापार निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक को तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में शिक्षक को गंभीर चोटें आई। ग्रामीणों की मदद से उन्हे सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दुर्घटना कारित करने वाले वाहन को कब्जे में ले लिया। शव को कब्जे में लेकर जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। कोतवाली अंतर्गत पिढवल क्षेत्र के बनियापार निवासी एवं सेवानिवृत्त शिक्षक 63 वर्षीय वीरेंद्र यादव सोमवार की शाम अपनी मोटरसाइकिल से गांव से देर शाम करीब आठ बजे हाजीपुर स्थित एक पेट्रोल पंप पर तेल लेने के बाद पिढ़वल मोड़ स्थित अपने नवनिर्मित मकान पर जा रहे थे।...