आरा, नवम्बर 25 -- आरा, हि.सं.। आरा-बक्सर फोरलेन पर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र स्थित जियो पेट्रोल पंप के पास मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार युवक को ठोकर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी युवक बड़हरा थाना क्षेत्र के बरजा गांव निवासी दिनेश तिवारी का 35 वर्षीय पुत्र प्रभाकर तिवारी है। वह आरा स्थित मॉल में काम करता है। आरा सदर अस्पताल में उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि वह रोज की तरह मंगलवार की सुबह बाइक से काम पर आरा आ रहा था। उसी दौरान बिहिया जिओ पेट्रोल पंप के समीप एक तेज रफ्तार वाहन ने उसकी बाइक में ठोकर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। ...

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...