दरभंगा, मई 10 -- दरभंगा। हायाघाट थाना क्षेत्र के चकवा गांव स्थित स्कूल के पास तेज रफ्तार वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बाइक को ठोकर मारकर वाहन के साथ चालक घटनास्थल से फरार हो गया। उधर से गुजर रहे एक टेंपू चालक ने जख्मी युवक को डीएमसीएच के इमरजेंसी पहुंचाया। परिजनों के पहुंचने के बाद जख्मी की पहचान कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के गौठानी गांव निवासी स्व. रामाशीष राय के पुत्र राहुल राय (35) के रूप में की गई। परिजनों के पहुंचने तक टेंपू चालक जख्मी की देखभाल कर रहा था। इधर, डीएमसीएच पहुंचते ही परिजनों ने टेंपू चालक युवक को ही दबोच लिया। वे उस पर ही बाइक में ठोकर मारने का आरोप लगा रहे थे। युवक उनके आरोप को नकारता रहा। हालांकि वे उसकी एक सुनने को तैयार नहीं थे। इधर, परिजनों ने बताया कि युवक हायाघाट थाना क्षेत्र के छगन ट...