सिद्धार्थ, जनवरी 12 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज थाना क्षेत्र के जबजौवा गांव के पास रविवार को तेज रफ्तार वाहन की ठोकर से एक कार क्षतग्रिस्त हो गई। दुर्घटना के बाद घटना को अंजाम देने वाला वाहन फरार हो गया। जबजौवा गांव निवासी फहीम अख्तर ने बताया कि रविवार को डुमरियागंज-बस्ती मार्ग पर हल्लौर व जबजौवा गांव के बीच एक कार बेंवा की ओर जा रही थी जिसे तेज रफ्तार से जा रहे फार्च्यूनर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इससे कार का शीशा फूट गया और वाहन का कुछ हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। हालांकि कार में सवार लोग बाल बाल बच गए। फहीम के मुताबिक कुछ देर बाद क्षतिग्रस्त वाहन को संबंधित लोग लेकर चले गए। प्रभारी निरीक्षक श्रीप्रकाश यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...