गंगापार, नवम्बर 22 -- थाना नवाबगंज क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने एक परिवार को दहला दिया। थाना औंग, जनपद फतेहपुर में तैनात हेड कांस्टेबल रमेश सिंह की एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। हादसा प्रयागराज लौटते समय श्रृंग्वेरपुर के पास हुआ। घटना के बाद से कांस्टेबल के परिवार में कोहराम मचा है। तहरीर देने वाले कांस्टेबल के पुत्र राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि उनके पिता रमेश सिंह मुख्य आरक्षी, पीआरवी 112 थाना औंग, फतेहपुर 21 नवंबर को स्वीकृत अवकाश के बाद अपनी मोटरसाइकिल से शांतिपुरम स्थित अपने घर लौट रहे थे। रात करीब 10:30 बजे जब वे श्रृंग्वेरपुर के पास पहुंचे, तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि हेड कांस्टेबल सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से ...