बदायूं, अगस्त 31 -- अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। पत्नी व बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पड़ताल शुरू कर दी है। हादसा उसावां थाना क्षेत्र के गांव मारौरी के पास शनिवार शाम हुआ था। यहां थाना क्षेत्र के भकरौली गांव का रहने वाला कुलदीप 30 वर्ष पुत्र ब्रह्मानंद अपनी पत्नी सीमा 28 वर्ष और चार साल की बेटी आराध्या के साथ पचदेवरा दीवान नगर में दावत खाने के बाद अपने गांव लौट रहा था। जैसे ही वह मारौरी गांव के पास पहुंचे, वैसे ही अज्ञात वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इसमें कुलदीप की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी सीमा और बेटी आराध्या घायल हो गईं। पुलिस ने कुलदीप के शव को पोस्टमार्ट...