कन्नौज, मई 3 -- छिबरामऊ, संवाददाता। ताजपुर रोड पर तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी, हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत में उसे रेफर किया गया है। उधर, बाइक से गिरने से एक अन्य युवक भी घायल हुआ है। कोतवाली क्षेत्र के कुंवरपुर लोधपुर गांव निवासी नंदकिशोर का बेटा अंकित बाइक से छिबरामऊ गया था। वहां से वापस लौटते समय जब वह ताजपुर रोड पर पहुंचा, तब किसी तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए सौ शैय्या अस्पताल ले जाया गया। यहां प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर देख चिकित्सकों से उसे मेडिकल कॉलेज तिर्वा रेफर कर दिया। उधर, निगोह खास गांव निवासी पेशकार पुत्र राजकुमार बाइक से गिरकर घायल हो गया। उसे भी इलाज को अस्पताल ले जाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...