सहारनपुर, नवम्बर 25 -- थाना गंगोह क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। गंगोह-नानौता रोड पर स्थित सांगाठेड़ा गांव के पास सड़क पार कर रही एक महिला को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही गंभीर रूप से घायल महिला की मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही गंगोह पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस द्वारा महिला की हालत जांचने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतका की पहचान सांगाठेड़ा गांव निवासी एक महिला के रूप में हुई है। अचानक हुए इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और घर में मातम पसर गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही घटना...