बहराइच, अप्रैल 18 -- बहराइच, संवाददाता। बाबागंज मल्हीपुर मार्ग पर तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना होते ही चालक वाहन सहित फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से चरदा सीएचसी पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। रूपईडीहा थाने के देवरा गांव निवासी 35 वर्षीय राम नारायण पुत्र मंशा राम गुरुवार रात नवाबगंज कस्बा गया था। गुरूवार रात वह बाइक से नवाबगंज से अपने गांव आ रहे थे। रूपईडीहा थाने के बाबागंज मल्हीपुर मार्ग के कालियापुरवा भठ्ठा के पास विपरीत दिशा से आ रहे वाहन ने बाइक मे टक्कर मार दी। जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना होते ही चालक वाहन सहित फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...