बहराइच, दिसम्बर 25 -- बहराइच, संवाददाता। नानपारा लखीमपुर हाईवे के सिंघानिया ढाबा के पास गुरुवार सुबह तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसके चलते बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को मोतीपुर सीएचसी लाए जाने पर चिकित्सकों ने परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया। शव की पहचान होने पर सूचना पर रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को शव सौंप दिया है। लखीमपुर जिले के मैलानी थाने व कस्बे के निवासी आदर्श यादव (24) पुत्र राम किशोर किसी कार्य से गुरूवार सुबह लगभग 10:30 बजे बाइक से नानपारा की ओर आ रहे थे। मोतीपुर थाने के नानपारा लखीमपुर हाईवे के सिंघानिया ढाबा के पास किसी तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिसके चलते बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जब तक लोग दौड...