सीतापुर, जून 9 -- रामकोट थाना क्षेत्र के कांशीराम कालोनी के पास की घटना गंभीर हालत में घायल का इलाज जारी, वाहन और चालक फरार सीतापुर, संवाददाता। रामकोट थाना क्षेत्र के कांशीराम कॉलोनी के समीप पास तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मारने के बाद रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। देर रात वैवाहिक कार्यक्रम से लौट रहे कोतवाली देहात के ग्राम जमदुहा निवासी आकाश और अमरेंद्र की बाइक को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने कांशीराम कालोनी के पास जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक आकाश और अमरेंद्र सड़क पर गिर पड़े। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। दोनों घा...