हजारीबाग, जनवरी 11 -- बरही, प्रतिनिधि। जीटी रोड पर पंचमाधव एचपी पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक सवार दो युवक सड़क पर गिर कर घायल हो गए। घायल युवक रित्विक कुमार यादव उम्र 20 वर्ष पिता बीरेंद्र यादव पंचमाधव का रहने वाला है। वहीं दूसरा घायल युवक चंदन कुमार उम्र 17 वर्ष पिता कृष्णा रजक ढाब गांव चंदवारा का रहने वाला है। दोनों युवक करियातपुर से अपने घर पंचमाधव लौट रहे थे। अज्ञात वाहन की चपेट में आकर दोनों घायल हो गए। इसी बीच सामंतों पेट्रोल पंप के मालिक इंद्रजीत सामंता अपने वाहन से सामंतों पेट्रोल पंप आ रहे थे। दोनों युवकों सड़क पर घायल देखकर अपने वाहन से उन्हें बरही अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। घायलों का इलाज बरही अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...